सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामना आया है. यहां एक लीटर दूध को एक लीटर बाल्टी पानी में डालकर 81 बच्चों में बांटने का आरोप है. इस लापरवाही के बाद शिक्षामित्र को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला सोनभद्र के चोपन ब्लाक के कोटा ग्रामपंचायत के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल की मिड डे मील का है.
दरअसल बुधवार को बच्चों को खिचड़ी और दूध देना था. लेकिन दूध देते समय एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को बांट दिया गया. बाद में जब अधिकारियों तक सूचना पहुंची तो दोबारा बच्चों को दूध बांटा गया. इसके बाद अधिकारियों ने मिड डे मील के शिक्षामित्र को सस्सपेंड कर दिया.
स्कूल की रसोईया फूलवंती ने बताया कि उसे एक ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने उसे 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को दे दिया. वहीं दूसरी तरफ मौके पर जांच में पहुंचे एबीएसए गोरखनाथ पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो गलती शिक्षामित्र की लगती है और उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है. हम पूरे तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
कुछ महीने पहले मिर्जापुर में भी मिड डे मील में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नमक और रोटी दिए जाने का मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें-
महंगाई के बीच चोरों ने MP में चुराई 25 लाख की प्याज, सूरत में भी 250 किलो प्याज पर हाथ साफ
झारखंड: अमित शाह की रैली में आए कम लोग, कहा- ‘ऐसे कैसे चुनाव जीतेंगे, मैं भी बनिया, बेवकूफ मत बनाओ’
जानिए, उद्धव ठाकरे से पहले कितने शिवसैनिक ले चुके हैं सीएम पद की शपथ
MasterStroke में जानिए कैसे सीएम उद्धव ठाकरे के लिए चुनौती बन सकती हैं सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी