MiG-29 Fighter Jet Crash: नौसेना का मिग-29 'के' फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं. क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई.


वहीं, बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है. मिग-29 'के' फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया.






साल 2021 में मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ था क्रैश


साल 2021 के दिसंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी. उस दौरान भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि शाम की उड़ान के दौरान ये घटना घटी जिसमें विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया था. 


यह भी पढ़ें.


Ukraine War: यूक्रेन में जंग से बचने के लिए देश छोड़कर भाग रहे रूसी नागरिक, अपना रहे हैं ये तरीका


Russia Ukraine War: जो बाइडेन बोले- पुतिन को लगा यूक्रेन पर आसानी से कब्‍जा कर लेगा रूस पर वो गलत गणित लगा बैठे