अरब सागर में मिग-29 के फाइटर जेट क्रैश में लापता हुए कमांडर निशांत सिंह वही पायलट हैं जिनका इसी साल मई के महीने में अपने सीओ (कमांडिंग ऑफिसर) को लिखा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कमांडर निशांत सिंह ने ये लैटर अपनी शादी की परमिशन लेने के लिए लिखा था. इसके बाद उनके सीओ ने इजाजत देने का जो लेटर लिखा था उसकी भी काफी चर्चा हुई थी.


लेटर में निशांत सिंह ने जिस तरह अपनी ट्रैनिंग का जिक्र करते हुए शादी की परमिशन ली थी वो बेहद ही मिलिट्री अंदाज में थी. उन्होनें लिखा था कि "मैं आप पर बम गिराने वाला हूं लेकिन मुझ पर खुद न्युक्लियर बम गिरने वाला है (शादी का)." क्योंकि कोरोना के चलते सबकुछ बंद है, इसलिए उनके माता पिता 'जूम' पर उन्हें आशीर्वाद देंगे. जिस तरह से वे (सीओ) और उनके साथी शादी की वेदी पर चढ़े हैं उसी तरह से वे भी चढ़ने वाले हैं ताकि लाइन ऑफ ड्यूटी के बाहर शांतिपूर्वक जिंदगी बिता ‌सकें."


निशांत सिंह, गोवा स्थित आईएनएस हंस नेवल बेस पर 303 आईएनएस स्कॉवड्रन में तैनात थे. उनके सीओ, कैप्टन एम. शेयोकंद भी मिग-29 के जेट के एक क्रैश में बाल-बाल बचे थे.


समंदर में नौसेना का मिग-29 का फाइटर जेट क्रैश
अरब सागर में भारतीय नौसेना का एक मिग-29 का लड़ाकू विमान गुरुवार शाम को क्रैश हो गया था. इस घटना के बाद से एक पायलट लापता है, जबकि दूसरे पायलट को बचा लिया गया है. लापता पायलट के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


अभी तक ये साफ नहीं है कि ये ट्रेनर एयरक्राफ्ट कैसे क्रैश हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि ये विमान एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात था. हाल ही में विक्रमादित्य और उसपर तैनात मिग-29 के फाइटर जेट्स ने अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ अरब सागर में मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था (17-20 नवंबर). इस युद्धभ्यास में अमेरिका के विमानवाहक युद्धपोत, यूएसएस निमिट्ज ने भी हिस्सा‌ लिया था.


आपको बता दें कि 2013 में भारतीय नौसेना ने रूस से 45 मिग-29 के लड़ाकू विमानों का सौदा किया था. नौसेना ने इन विमानों को एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात करने के लिए लिया था. हालांकि, इन फाइटर जेट्स की एक स्कॉवड्रन (आईएनएस 303), गोवा स्थित आईएनएस हंस पर तैनात है और कुछ विमान विशाखापट्टनम में भी तैनात रहते हैं. क्योंकि भारत का दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रांत अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें-
'आदिपुरुष' में सुपरस्टार प्रभास के अपॉजिट होंगी कृति सेनन, निभाएंगी 'सीता' का किरदार -रिपोर्ट्स

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, कुल 93.51 लाख संक्रमितों में 87.60 लाख ठीक हुए