मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पर करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए मुंबई में फंसे तमाम प्रवासियों में अब डर बढ़ता जा रहा है कि अगर मुंबई में लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई तो यहां पर कैसे रहेंगे.
इसको देखते हुए कई दिनों से लगातार मुंबई से तमाम प्रवासियों का पलायन भारी तादाद में हो रहा है. रेलवे ट्रैक के सहारे या फिर हाईवे के जरिए तमाम प्रवासी अपने जिलों की ओर बढ़ रहे हैं. सवाल यह है कि क्या इन प्रवासियों को मुंबई पुलिस जाने से रोक नहीं रही है?
एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की तो पता चला बहुत सारे प्रवासी चोरी छुपे मुंबई का बॉर्डर पार कर रहे हैं और मुंबई से निकलते ही वहां मौजूद जंगलों में छिप जाते हैं. फिर इनकी उन लोगों से फोन पर बात होती है जो इन्हें ट्रकों में लादकर मुंबई से उनके प्रदेश तक पहुंचाने का उन्हें भरोसा दे रहे हैं. उसके बदले में एक आदमी से किराये के तौर पर 3500 रुपये की रकम ली जा रही है.
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला की मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर वसई के पास जंगली इलाके में हाईवे के किनारे ट्रक खड़े है. ये लोगों का इंतजार कर रहे हैं जिससे लोगों को मुंबई से उत्तर प्रदेश छोड़ सकें. मौका मिलते ही लोगों को सूचना दी जाती है कि वह तुरंत जंगल से निकले और ट्रकों में बैठ जाएं. ट्रक में बैठे मजदूरों और प्रवासियों से एबीपी न्यूज़ की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की ट्रक के सहारे वह उत्तर प्रदेश के लिए निकल रहे हैं. उनसे ट्रक से उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए किराया के तौर पर एक एक आदमी से 3500 रुपये की रकम ली गई है और एक ट्रक में करीब 70 लोग हैं.
इस मुद्दे पर जब ट्रक चालक से बात की गई तो उसने बताया कि किसी से भी पैसा नहीं लिया गया है यह पैसा उसके मालिक ने लिया होगा. सूत्रों की माने तो पैदल चलने वाले प्रवासियों को ट्रैवल एजेंसी पैसे लेकर उनके राज्यों तक पहुंचाने का भरोसा इन लोगों को दे रही है. बस इसके लिए उनको पहले किसी भी तरह से मुंबई के बाहर निकल कर किसी तय स्थान तक पहुंचना है उसके बाद इन्हें ट्रक या अन्य साधनों में भरकर इन्हें आगे ले जाया जा रहा है इसी तरह से हजारों प्रवासी उत्तर प्रदेश बिहार पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, YONO के जरिये नहीं दिये जा रहे हैं इमरजेंसी लोन
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब हर बर्थ पर यात्रा करेंगे लोग