शाहजहांपुर: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते कई मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं. ट्रांसपोर्ट सर्विस बंद है. ऐसे में कई मजदूर साइकिल से ही अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली से बिहार जा रहे एक मजदूर की यूपी के शाहजहांपुर में मौत हो गई. इस शख्स की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई है. वो साइकिल से 1200 किमी का सफर तय कर छह साथियों के साथ दिल्ली से बिहार के खगड़िया जा रहे थे.
सभी सातों लोग गुरुवार को रात बिताने शाहजहांपुर में रुके थे. उनमें से धर्मवीर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जब सुबह अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मौत हो गई.
कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं
धर्मवीर की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि फेफड़ों की कुछ बीमारी की वजह से धर्मवीर की मृत्यु हुई. धर्मवीर के एक साथी ने मीडिया को बताया, चार दिन पहले उन लोगों ने दिल्ली से अपना सफर शुरू किया था. शाहजहांपुर में रात को खाना खाने के बाद सो गए थे. सुबह सभी बात कर रहे थे, तभी अचानक धर्मवीर की तबीयत खराब हो गई.
राज्य सरकार के अधिकारियों ने धर्मवीर के शव को उसके घर भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने और बाकी छह लोगों के लिए भी गाड़ियों की व्यवस्था करने का बात कही है.
'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन पहुंचा रही छात्रों, पर्यटकों, मजदूरों को उनके घर
कोरोनो वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का शहरों से अपने मूल स्थानों की ओर पलायन एक बड़ा मुद्दा बन गया है. स्थिति को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को घरों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार से 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलना शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वायुसेना के लड़ाकू विमानों का फ्लाई पास्ट
जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल-मेजर समेत 5 जवान शहीद
Lockdown: प्रवासी मजदूर साइकिल से 1200 किमी दूर जा रहा था घर, यूपी में हुई मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 May 2020 10:38 AM (IST)
देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच मजदूरों के पलायन एक बड़ा मुद्दा बन गया है.
(अपने राज्यों की ओर लौटते प्रवासी मजदूर, फोटो-PTI)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -