नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच उत्तर पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 2.2 बताई जा रही है. करीब 11 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं.


भूकंप से सावधानी कैसे बरतें


भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. हां सवाधानी बरतने पर नुकसान को कम किया जा सकता है. इसके लिए हमें कई कदम उठाने होते हैं.


* मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत के अंदर हैं तो जल्द से जल्द खुले मैदान में आएं.


* किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.


* भूंकप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.


* घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.


* अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो तो वहां मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.


बता दें कि इससे पहले रविवार को दोपहर करीब 1:55 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई गई थी और भूकंप का केंद्र गाजियाबाद बताया गया था.


यह भी पढ़ें-


ताजा आंकड़े: देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 50 हजार के पार, महाराष्ट्र में अबतक एक हजार से ज्यादा मौतें