माइलेज कंपेरिज़न: मारुति सियाज़ 1.5 लीटर डीजल Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना
मारुति ने हाल ही में सियाज़ को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ अपडेट किया है, पहले यह कार 1.3 लीटर डीजल इंजन में मिलती थी. बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इस में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली: मारुति ने हाल ही में सियाज़ को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ अपडेट किया है, पहले यह कार 1.3 लीटर डीजल इंजन में मिलती थी. बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इस में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि बड़ा इंजन होने की वजह से इसके माइलेज में पहले के मुकाबले कमी आई है. अब सवाल ये उठता है कि क्या यह कार माइलेज के मामले में मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर दे पाएगी. इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने तीनों कारों को चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
कुल मिलाकर मारुति सियाज़ ने हमारे टेस्ट में 20-21 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया. होंडा सिटी का माइलेज 21-22 किमी प्रति लीटर रहा. हुंडई वरना ने 19-20 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया. इस प्रकार देखा जाए तो मारुति सियाज़ ने हुंडई वरना से ज्यादा और होंडा सिटी से कम माइलेज दिया. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ड्राइवर के कार चलाने के तौर-तरीकों और सड़क की परिस्थितियों के हिसाब से माइलेज कम-ज्यादा भी हो सकता है.
source: cardekho.com
बाढ़ से बेहाल बिहार, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में हालात खराब, नीतीश सरकार के दावे फुस्स । नमस्ते भारत 16.07.2019