नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आई है. मिलिंद देवड़ा को मुम्बई कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है. संजय निरुपम को मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. मिलिंद देवड़ा पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और देश के टेलीकॉम, आईटी मंत्री का पद संभाल चुके हैं.
बीते दिनों में मुंबई कांग्रेस में मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम के बीच मतभेद की खबरें आई थीं. मुंबई कांग्रेस के कई बड़े नेता संजय निरूपम के खिलाफ थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही थी. 9 फरवरी को मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में मुलाकात कर पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम को पद से हटाने की मांग की थी.
इन दोनों नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर जोर दिया था और सूत्रों के मुताबिक कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने निरूपम के ‘एकपक्षीय’ काम करने के रवैये पर चिंता जताई थी.
संजय निरुपम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया है जो पार्टी का निर्णय है. मुझे खुशी है कि अब मेरी शिकायत दिल्ली नहीं जाएगी और मुझ पर कोई इल्जाम नहीं लगेगा. मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. अब उन्हें पता चलेगा कि ये कांटो भरा ताज है. मुझे खुशी इस बात की है कि जिस उत्तर पश्चिम सीट से मैं 15 सालों से चुनाव लड़ना चाहता था उससे मुझे टिकट मिला है. ये सीट मुझे मेरे समर्थक जरूर जिताएंगे. मैं राहुल गांधी का आभारी हूं.
27 मार्च तक नहीं होगी रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी, दिल्ली की अदालत ने दी अंतरिम राहत
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा सहित कांग्रेस में शामिल
दिग्विजय सिंह Vs शिवराज सिंह: बीजेपी के गढ़ भोपाल सीट पर दो पूर्व CM हो सकते हैं आमने-सामने