पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के तीन आतंकियों को एनकाउंटर मार गिराया था. एनकाउंटर में समीर टाइगर को भी मारा गया. आज उसका जनाजा उसी गांव में निकला जहां एऩकाउंटर हुआ था. जनाजे के समय कुछ आतंकी पहुंच गए और एके 47 लहराने लगे.


बौखलाए आतंकियों ने बारामूला में 3 युवकों की हत्या की
सेना के एक्शन से बौखलाए आतंकवादियों ने अब कश्मीर की जनता पर हमला बोल दिया है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला में कल रात आतंकियों ने 3 लोगों की हत्या कर दी. मारे गए तीनों युवक थे जिनकी उम्र बीस साल के करीब थी. मरने वालों के नाम आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर है. तीनों बारामूला के कक्कर हमाम इलाके के रहने वाले थे.


आतंकी ने कहा- मां का दूध पिया है तो लड़ो, 24 घंटे में सेना ने ढेर किया
सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले के द्रबगाम में आतंकवादियों के एक घर में छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. एक आतंकी टाइगर ने एक वीडियो में सेना के मेजर शुक्ला को धमकी देकर कहा था कि मां का दूध पिया तो लड़े. समीर टाइगर को धमकी के 24 घंटे के भीतर मार गिराया गया. सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सर्च टीम पर फायरिंग शुरू की. जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गये.


महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इन युवकों की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘‘ बारामूला में आतंकवादी द्वारा नागरिकों की हत्या की खबर सुनकर परेशान हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’’


उमर अब्दुल्ला ने लिखा- मैं देखना चाहता हूं कि अलगाववादियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर तीन नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ''बारामूला में 3 नागरिकों को आतंकियों ने मार दिया. अब मैं देखना चाहता हूं कि अलगाववादियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है. क्योंकि जब सुरक्षाबलों की कार्रवाई में नागरिकों की मौत होती है तब तो वो दुख व्यक्त करते हैं.''