Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के केपी रोड इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में कैंप को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया.


एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं. इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना शाम लगभग 6:50 बजे हुई. आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में केपी मार्ग स्थित सीआरपीएफ के बंकर की तरफ ग्रेनेड फेंका.’’ उन्होंने कहा कि ग्रेनेड बंकर पर नहीं गिरा और इसके पास फटा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.


करण नगर में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने करण नगर में छत्ताबल निवासी मजीद अहमद को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि घायल अहमद को नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.


गर्व: लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का हुआ अनावरण, सेना प्रमुख नरवणे भी रहे मौजूद


J&K: डल झील की अस्वच्छता से निराश हैं LG मनोज सिन्हा, कहा- लोग सामूहिक जिम्मेदारी लें