एक्सप्लोरर
Advertisement
J&K: PDP विधायक एजाज का शर्मनाक बयान, कहा- ‘कश्मीर में आतंक फैलाने वाले शहीद और मेरे भाई’
जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से अबतक करीब 200 आतंकी मारे गए हैं. घाटी में इस समय बीजेपी और पीडीपी की सरकार है.
श्रीनगर: खुद आतंकी हमला झेल चुके जम्मू कश्मीर के पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) विधायक एजाज अहमद मीर ने शर्मानाक बयान दिया है. विधायक एजाज अहमद ने का कश्मीर के आतंकियों को शहीद बताया है साथ ही हमलावरों को अपना भाई भी माना है. एजाज के इस बयान के बाद एक बाद कश्मीर को लेकर फिर बड़ा विवाद हो गया है.
विधायक एजाज अहमद ने कहा है, ‘’कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं. वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं. आतंकी कश्मीरी ही हैं ऐसे में हमें उनके मारे जाने का जश्न नहीं मनाना चाहिए.’’
एजाज अहमद ने आगे कहा, ‘’यह हमारी सामूहिक विफलता का प्रमाण है. जब हमारे सुरक्षा बल भी शहीद हो, हम दुखी महसूस करते हैं. हमें सुरक्षा जवानों के माता-पिता और आतंकियों के माता-पिता दोनों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए. क्योंकि कोई भी मां-बाप नहीं चाहेगा कि उसका बेटा मरे.’’
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में एजाज अहमद के घर पर आतंकियों ने ग्रिनेड से हमला किया था. उस वक्त एजाज का परिवार घर में मौजूद नहीं था. पीडीपी विधायक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकी और अलगाववादी कश्मीर, कश्मीरियत,विकास और शांति के दुश्मन हैं. वे किसी के भाई कैसे हो सकते हैं. खुद सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हमें अमन, चैन के रास्ते पर चलना चाहिए और ये रास्ता दिल्ली से होकर जाता है.’’We should not celebrate the killings of militants, it is our collective failure, we feel sad when our security forces are martyred as well, we should sympathize with parents of security jawans and with parents of militants as well: Aijaz Ahmed Mir,PDP MLA pic.twitter.com/pvOX0c3IIF
— ANI (@ANI) January 11, 2018
Terrorists & separatists are the enemies of Kashmir, Kashmiris, development and peace. How can they be someone's brother?: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister pic.twitter.com/MN6L3tCbM3 — ANI (@ANI) January 11, 2018बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से अबतक करीब 200 आतंकी मारे गए हैं. घाटी में इस समय बीजेपी और पीडीपी की सरकार है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion