Sansad Khel Mahakumbh 2023: उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी सांसदों पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री करने पर तंज कसते हुए कहा, "लोग संसद में नेताओं को वाद-विवाद के लिए भेजते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने संसद में वाद-विवाद की जगह जोकर की नकल करने का काम पकड़ लिया.''
राहुल गांधी पर कसा तंज
उन्होंने कहा, "कल (19 दिसंबर) संसद भवन के प्रांगण में एक सांसद भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल कर रहे थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनकी वीडियो बना रहे थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस जिसका 100 साल से ज्यादा का इतिहास है, उनका नेता एक नकलची की वीडियो बना रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसान पुत्र हैं, वे पिछड़ों के नेता हैं, ऐसे समय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पिछड़ों की याद नहीं आती. ऐसे तो ओबीसी का राग अलापते रहते हैं."
पुलिस के पास नहीं थे बुलेट प्रूफ जैकेट- नड्डा
उन्होंने कहा, "2014 से पहले पुलिस के पास बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं था, तीन साल के भीतर पीएम मोदी ने पुलिस को पांच लाख से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट दिए. आज भारत बुलेट प्रूफ जैकेट दुनिया को एक्सपोर्ट कर रहा है. देश में जो लड़ाकू जहाज बने, वो भी पीएम मोदी के नेतृत्व में बने. देश को चलाने के लिए नेतृत्व, नीति, नीयत और कार्यक्रम ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती है."
2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, "पिछले साढ़े 9 साल में नए भारत के दर्शन हुए हैं और उस नए भारत का प्रतिबिंब मुझे यहां नौजवानों में दिख रहा है. आज खेल में 3397 करोड़ रुपये का बजट है. 2014 से पहले कोई भी ओलंपिक पोडियम स्कीम नहीं थी. भारत सरकार की कोई भी स्कीम आप देखें, वो भारत को मजबूत करने वाली स्कीम है."
उन्होंने कहा, "आप लोगों के आशीर्वाद से 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीन साल के अंदर भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में 13.5 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं."
ये भी पढ़ें: Donate For Desh: कांग्रेस के चंदा मिशन पर 20 हजार से ज्यादा बार हुआ अटैक, अब तक कितने लोगों ने किया डोनेट?