सभापति के अपमान के आरोप और सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी बोले, 'मेरे फोन में है वीडियो, लेकिन...'
Mimicry Row: राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ के अपमान के आरोपों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सांसद बाहर बैठे हैं, उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा.
Rahul Gandhi On Mimicry Row: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संसद से हमारे हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया गया. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा, "...सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया दिखा रहा है...किसी ने कुछ नहीं कहा...हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है."
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "अडानी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं हो रही, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप (मिमिक्री) उस पर (नकल) चर्चा कर रहे हैं."
राहुल गांधी ने बनाया था वीडियो
बता दें कि संसद के दोनों सदनों निलंबित किए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार (19 दिसंबर) को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे थे और हंस रहे थे.
जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रोष जताते हुए राज्यसभा में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस स्तर तक आ गई है. उन्होंने कहा कि कोई मेरी बात और मेरी पीड़ा को सुनना नहीं चाहता."
उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी परेशान करने वाली है. मुझे बेइजत्ती की चिंता नहीं है, लेकिन मैं किसान की और अपने वर्ग की बेइजत्ति बर्दाश्त नहीं करूंगा. मेरी बेइजत्ति होती है तो मैं खून के घूंट पी लेता हूं, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि मैं अपने पद की गरिमा सुरक्षित नहीं रख पाया.
यह भी पढ़ें- ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन किया, नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है मामला