मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा, मिल चुका हूं 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों से, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ने बचाये रखा
मध्य प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा है कि वो 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मिल चुके है लेकिन वो संक्रमित नहीं हुए. इसकी वजह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बताया है.
सागर: देशभर में जहां कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, मंत्री से लेकर सन्तरी तक शिकार हो रहे है. कोरोना संक्रमण से हजारों लोगो की मौत हो गई हैं. एमपी की बात करे तो सीएम शिवराज सिंह और उनके मंत्रीमंडल के आधा दर्जन से अधिक सहयोगी संक्रमित पाए गए. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सहित कई विधायक भी इसकी चपेट में है. प्रदेश में 27 उपचुनावों के चलते राजनीतिक गहमागहमी कार्यक्रमों में रहती है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना नेताओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भीड़भाड़ वाले स्वागत कार्यक्रम आलोचना और संक्रमण फैलाने का जरिया बने हैं.
ऐसे हालत में एक नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सतर्क है. इस दौरान वे 15 पॉजिटिव मरीजों से मिल चुके है. इनके साथ दो-दो घण्टे बैठे हैं, लेकिन बचे रहें. इसकी बजह बताई की वे पूरे समय मास्क पहने रहते है और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करते हैं.
एमपी में शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संक्रमित होने पर सत्ता और संगठन की लगातार बैठकें लेने वाले नगरीय विकास और आवास मंत्री और विधानसभा उपचुनावों की प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह एक उदाहरण भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से बचाव को लेकर उपायों के बनते जा रहे हैं.
कार्यक्रमो में मास्क और हाथ मे ग्लव्स पहने दिखते है हमेशा भूपेंद्र सिंह, भगवान से लेकर महापुरुषों के लिए पूजन में टीका लगाते समय भी दस्ताने पहनते है. भोपाल से लेकर सागर और उनके विधानसभा क्षेत्र सुरखी में लोग हमेशा मंत्री को मास्क लगाए और दस्ताने पहने ही देखते है. आयोजनों में बचना और दूर रहना वे खुद ही करते रहते है यह काम सुरक्षाकर्मी भी करते है.
बल्कि मंत्री भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम में किसी मूर्ति/फोटो को टीका लगाते है तो हाथ मे दस्ताने पहने ही यह काम करते है. समारोह में मंच पर दूरियां बनाये रखने का ध्यान भी रहता है. आयोजनों में सोशल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता के निर्देश दे रखे है.
सागर में यदि मिलने वाले आते है तो तीन फुट दूर कुर्सी पर बैठाकर बात करेंगे. मंत्री के इर्दगिर्द रहने वाले सुरक्षाकर्मी /पीए आदि भी मास्क और हाथ मे दस्ताने पहने दिखते है. हाल ही में सागर में एक लोकार्पण कार्यक्रमा में मंच से कहा कि मास्क पहने. खासतौर से गांव वाले इसका ध्यान रखें मैं 15 मरीजो से मिल चुका हूं. इनसे चर्चा की है. लेकिन बचा रहा हूं तो सिर्फ मास्क और सोसल डिस्टेंस की वजह से. मेरी सभी से अपील है कि मास्क पहने दूरियां बनाये रखें.
यह भी पढ़ें.
पीएम केयर्स फंड के पैसे राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में ट्रांसफर नहीं होंगे, SC ने मांग ठुकराई
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने किया आमिर खान का बचाव, पूछा- सिर्फ नाम की वजह से हो रही निंदा?