नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में क्या आम और क्या खास सभी के सामने एक जैसी बेबसी है. लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर मदद मांग रहे है. मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी सोशल मीडिया पर मदद मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए जरूरी इंजेक्शन Tocilizumab उपलब्ध कराने की अपील की.


बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ट्विटर पर लिखा, ''मुकेश शर्मा, तरुणा अरोड़ा को तत्काल टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की आवश्यकता है. वे द्वारका के आकाश अस्पताल में भर्ती हैं.''






कुलस्ते के इस ट्वीट का मुकेश शर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''फग्गन सिंह कुलस्ते जी मैंने अस्पताल में बात कर ली है निश्चित तौर पर तरुणा अरोड़ा जी को अभी मदद मिल जाएगी. मेरे लायक कोई और काम हो तो मुझे बताना. मैं बिना भेदभाव के सबकी मदद करने का प्रयास कर रहा हूं मुझे आप अपना नंबर DM कर दें!''


बता दें कि मुकेश शर्मा लगातार कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर नजर डालें तो लोग लगातार उनसे मदद मांग रहे हैं और वे मदद से जुड़े ट्वीट्स करते हैं.


उनका कहना है कि सेवा करके लगातार उर्जा मिल रही है. विपरीत हालातों और खौफ के माहौल में और अधिक शक्ति के साथ सेवा कर रहा हूं ,करता रहूंगा. सबका साथ - सबका विश्वास ही मेरी ताकत है! ईश्वर की कृपा से पूरी तरह स्वस्थ हूं!!