Kiren Rijiju's Car Stuck In Heavy Snowfall: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) के कई इलाकों में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है. इसे लेकर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister for Law and Justice Kiren Rijiju) ने पर्यटकों (Tourists) को सलाह दी है कि वो यहां की यात्रा की योजना बनाने से पहले बर्फबारी की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर लें. 


बैशाखी, सेला पास और नूरानांग में भारी बर्फबारी


तवांग (Tawang) में हो रही भारी बर्फबारी के चलते कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) का काफिला कुछ देर के लिए यहां फंस गया था. इस दौरान किरेन रिजिजू अपनी गाड़ी को धक्का रहे हैं. कानून मंत्री ने बर्फबारी में फंसी गाड़ी को धक्का देने के दौरान का एक वीडियो अपने कू हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि बैशाखी, सेला पास और नूरानांग में भारी बर्फबारी हो रही है. 


सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक- किरेन रिजिजू 


पर्यटकों को आगाह करते हुए मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि इन इलाकों में जाने से पहले जानकारी ले लें, क्योंकि बर्फबारी के बीच सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कई बार इस इलाके में तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.







यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री किरेन रिजिजू ने बर्फ से ढके इलाके का वीडियो शेयर किया है. हाल ही में 11 दिसंबर को उन्होंने  इंटरनेशनल माउंटेन डे (International Mountain Day) के मौके पर भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "आइए सुंदर प्रकृति और आलीशान पहाड़ों को बचाने का संकल्प लें."







गौरतलब है कि पर्यटन केंद्र तवांग में 22 दिसंबर को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, तब इलाके का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस था. इस भीषण बर्फबारी के चलते सड़कों पर गाड़ियों के फंसने की संभावना रहती है.