नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. किसान पराली जला रहे हैं. आग से धुआं फैल रहा है और ये धुआं हवा को खराब कर रहा है. पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. नरेंद्र तोमर ने कहा है कि पराली एक बड़ी समस्या है और राज्य सरकारें किसानों को पराली जलाने से रोके. उन्होंने बताया कि सरकार पराली समस्या को खत्म करने के लिए कलर स्कीम पर काम कर रही है.


हालातों से निपटने के लिए साथ काम कर रही हैं राज्य और केंद्र सरकारें- तोमर


कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है, ‘’प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और चिंता का विषय है. सभी लोग इस मसले पर गंभीर हैं और गंभीरता की जरूरत भी है. खासतौर पर एनसीआर में बुरे हालात बने हैं. इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कल प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी रिव्यू बैठक की. पराली निश्चित रूप से बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए  पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पराली को प्रोसेस करने के लिए कलर स्कीम कृषि मंत्रालय ने बनाई थी, जिससे पराली को प्रोसेस करने के लिए मशीनों का साथ दिया जा रहा है और भी कई मशीनें क्षेत्र में पराली को प्रोसेस करने के लिए आ चुकी हैं.’’


किसानों के मशीने खरीदने से काफी हद तक हल हुईं परेशानी- तोमर


नरेंद्र तोमर ने कहा, ‘’हमने एक योजना बनाई है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने सब्सिडी का भी इंतजाम किया है. इस सब्सिडी की वजह से किसानों ने मशीनें खरीदी है और समस्या काफी हद तक हल हुई है.’’ उन्होंने कहा है, ‘’हमारा काम है योजना बनाना, उसके लिए फंड की व्यवस्था करना और राज्यों को प्रोत्साहित करना. इस संबंध में हमने कुछ दिन पहले एनसीआर के क्षेत्र के किसानों की और मंत्री गणों की एक बैठक भी की थी. उस बैठक में काफी बड़ी संख्या में किसान आए थे और उन सभी लोगों ने और कहा था कि पराली नहीं जलाने की दिशा में तेजी से काम करेंगे.’’


कृषि मंत्री ने कहा, ‘’हम सभी राज्यों और किसानों से अनुरोध करना चाहते हैं कि जल्दी-जल्दी सभी आगे आएं. ऐसा नहीं है कि पैसे खर्च नहीं हुए. बहुत सा पैसा खर्च हुआ है और मशीनें आई हैं और उनका लाभ मिल भी रहा है. पराली जलाने के करण जो प्रदूषण होता था. वह इस बार कम भी हुआ है. पराली पूरी तरह से जलना बंद होना चाहिए. इस बारे में राज्य सरकारें और कदम उठा रही हैं. मैं राज्य सरकारों को अनुरोध करना चाहता हूं कि किसानों को पराली जलाने से पूरी तरह से रोका जाए.’’


पराली के लिए केंद्र सरकार ने बनाई है योजना- तोमर


नरेंद्र तोमर ने कहा, ‘’राज्य सरकार प्रोत्साहित हुईं है. इसके लिए पीएमओ ने भी इंटरवीन किया है. प्रदूषण कई कारणों से खड़ा होता है और उन सब पर एक साथ काम करने की जरूरत है. जहां तक पराली का मुद्दा है, यह बड़े विषय के रूप में चिन्हित हुआ है और इसके लिए हमने योजना भी बनाई है. इस योजना का परिणाम भी सामने आया है और मुझे लगता है कि आने वाले समय में शत-प्रतिशत परिणाम मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं समझता हूं कि इस योजना का लाभ चारों राज्यों को मिलेगा. राज्य सरकारें तेजी के साथ इसपर काम करेंगी. मैं अभी तो भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हम लोगों को सफलता मिलेगी.’’


यह भी पढ़ें-


प्रदूषण का कहर: 40% दिल्ली वाले छोड़ना चाहते हैं शहर, एक साल में 5% बढ़ा आंकड़ा- सर्वे

कैंसर से लेकर इन 18 तरह के रोगों से बचाव करता है गाजर, नहीं जानते तो जान लें


ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को मिलेगी शुद्ध हवा, तैनात की गई एयर प्यूरीफायर वैन


प्रदूषण: बिना चाहे दर्जनों सिगरेट फूंक रहे हैं दिल्ली वाले, जानें किस इलाके में कितनी सिरगेट के बराबर धुआं?