नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ से आई हुई है. लोग अपने अपने तरीके से फेसबुक, ट्विटर व्हॉट्सएप के जरिए फर्जी खबर फैलाते रहते हैं. हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक महिला ऑफिसर का फोटो कुछ लोगों ने वायरल कर दिया है. फोटो में सेना की एक महिला ऑफिसर रक्षा मंत्री के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर इस महिला ऑफिसर को रक्षा मंत्री की बेटी बताया जा रहा है. फोटो वायरल होने के बाद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर को लेकर अपनी सफाई दी है.
रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "हाल ही में एक आधिकारिक दौरे के समय महिला अफिसर की गुजारिश पर इस तस्वीर को खींची गई थी. कुछ लोगों ने इस तस्वीर में सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री के साथ खड़ी महिला ऑफिसर को उनकी बेटी बता रहे हैं. ये महिला ऑफिसर रक्षा मंत्री की बेटी नहीं हैं."
मंत्रालय के मुताबकि जो ऑफिसर फोटो में दिख रही है वह रक्षा मंत्री के साथ संपर्क अधिकारी के तौर पर तैनात है. बताया जा रहा है कि सेना में शामिल होने से पहले वह शिक्षक के तौर पर काम कर चुकी है.
दरअसल सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि रक्षा मंत्री की तरह भारत के अन्य नेताओं को भी अपने बच्चों को देश की सेवा में लगाना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है.