Army में क्यों नहीं चल रही है भर्ती प्रक्रिया? रक्षा राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने संसद में बताया
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने कहा कि कोविड-19 के चलते सेना में भर्ती-रैलियों पर अगले आदेश तक रोक लगी हुई है.
![Army में क्यों नहीं चल रही है भर्ती प्रक्रिया? रक्षा राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने संसद में बताया Minister of State for Defence Ajay Bhatt on Army recruitment rally 2022 ANN Army में क्यों नहीं चल रही है भर्ती प्रक्रिया? रक्षा राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने संसद में बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/eee35bb027bdd14e5edc274bb30fd229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी (COVID 19) के चलते सेना की भर्तियों में रोक लगी हुई है. हालांकि पिछले साल यानि 2021-22 में सेना ने चार (04) रिक्रूटमेंट रैली (Recruitment Rally) आयोजित की थी, लेकिन बाकी भर्ती प्रक्रिया में कोरोना के चलते रोक लगी हुई है. इस बात की जानकारी खुद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने संसद में दी है.
शुक्रवार को संसद में राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री ने लोक सभा (Lok Sabha) के पटल पर लिखित जानकारी दी कि कोविड-19 के चलते राजस्थान सहित पूरे देश में सभी एरिया रिक्रूटमेंट और जोनल रिक्रूटमेंट जोन ऑफिस ने सभी भर्ती-रैलियों पर अगले आदेश तक रोक लगा रखी है. जब तक कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं हो जाती सभी रिक्रूटमेंट रैलियों को स्थिगत कर दिया गया है.
रक्षा राज्यमंत्री के मुताबिक, कोविड-19 महामारी का भारतीय नौसेना में अधिकारियों एवं नौसैनिकों की भर्ती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसके चलते 2020 के मध्य से नौसैनिकों की भर्ती के लिए ''बैच हॉलिडे'' घोषित करना पड़ा है और अफसर प्रशिक्षु हेतु प्रशिक्षण शुरू करने में विलंब हुआ. अजय भट्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित की जाने वाली कोई भर्ती परीक्षा लंबित नहीं है, और ना ही किसी परिणाम की घोषणा को रोका गया है.
रक्षा राज्यमंत्री ने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अफसर कैडर में कोई भर्ती लंबित नहीं है. साथ ही आईएएफ भर्ती 02/21 में वायुसैनिकों की भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची (पीएसएल) 31 मई, 2021 भी जारी कर दी की गई है. इसके अलावा भर्ती 01/22 के लिए वायुसैनिक भर्ती 01/21 के लिए अनुसूचित परीक्षा (एसटीएआर) को भी 18 जुलाई, 2021 को पूरा कर लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)