Tejas Fighter Jets Price: सरकार ने संसद में स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए तेजस की कीमत‌ के बारे में खुलासा किया है. सोमवार को रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि अभी तक वायुसेना को मिले 24 तेजस लड़ाकू विमानों के बनाने में कुल 6653 करोड़ का खर्च आया है. साफ है, ऐसे में एक तेजस विमान की कीमत करीब-करीब 277 करोड़ आती है.


रक्षा राज्यमंत्री ने ये भी जानकारी दी कि तेजस को मिग-21 लड़ाकू विमानों के स्थान पर नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण के तौर पर शामिल किया गया है. अजय भट्ट के मुताबिक, दिनांक 30.09.2021 तक सुपुर्द किए गए 24 एलसीए तेजस के निर्माण पर अब तक खर्च की गई धनराशि 6653 करोड़ रू. है.


रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ये भी बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड) के साथ हुए समझौते को ध्यान में रखते हुए कुल 123 तेजस लड़ाकू विमानों का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा, एलसीए तेजस का उत्पादन भारतीय की रक्षा जरूरतों और निर्यात की आवश्यकता पर निर्भर करता है. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने राज्य सभा में सांसद बृजलाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी राज्य सभा के पटल पर रखी.


आपको बता दें कि भारत ने फ्रांस ‌से 36 रफाल लड़ाकू विमान कुल 59 हजार करोड़ रूपये में खरीदे हैं. ऐसे में एक रफाल की कीमत करीब 1638 करोड़ आती है. लेकिन रफाल सौदे में भारत ने फ्रांस से उन्नत मिसाइल, बम और दूसरे हथियारों का भी सौदा किया था. हालांकि, वर्ष 2016 में तत्कालीन रक्षा राज्यमंत्रा सुभाष राव भामरे ने संसद को बताया था कि एक रफाल लड़ाकू विमान की कीमत 670 करोड़ है. 


उन्होनें लिखित जवाब में ये नहीं बताया था कि ये 670 करोड़ कीमत अकेले रफाल विमान की है या उसके साथ मिली मिसाइल और हथियारों की भी है. साथ ही रफाल एक फॉर पाइंट फाइव (4.5) जेनरेशन फाइटर जेट है जबकि स्वदेशी एल‌सीए तेजस एक फोर्थ (04) जेनरेशन लड़ाकू विमान है.