तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में मंत्री पीके सेकर बाबू ने एक बयान दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने बुधवार को राज्य में रह रहे उत्तर भारतीयों पर भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर धोखा देने का आरोप लगाया है.


उन्होंने कहा,'' मैं उत्तर भारतीयों को अमीर होते हुए देख रहा हूं. यह बीजेपी की वजह से नहीं बल्कि डीएमके की वजह से है. मगर आप हमारे लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लिए वोट कर रहे हैं. आप कहते हैं कि आपने हमारे लिए वोट दिया लेकिन आप धोखा देते हैं. पहले मतपत्र से वोट होता था लेकिन अब अगर हम बटन दबाते हैं, तो यह दिखाएगा कि आपने किसे वोट दिया.''






मंत्री पीके सेकर बाबू ने बयान के साथ ही यह भी सलाह दी कि गुनहगारों पर पार्टी द्वारा अधिक एहसान करके उन्हें शर्म महसूस करवाना चाहिए. उन्होंने कहा,'' अगर दूसरे आपको नुकसान पहुंचाते हैं, तो उनका अच्छा करें, ताकि वे अपनी गलतियों को स्वीकार कर शर्मिंदा हों.''