लद्दाख के पास चीन के हैकर्स ने भारत के बिजली प्लांट्स को बनाया निशाना, सरकार बोली- साजिश नाकाम हुई
बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमने इस तरह के साइबर हमलों का मुकाबला करने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत कर लिया है.
चीन के हैकर्स ने दो बार लद्दाख के पास भारत के बिजली संयंत्रों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए. बिजली मंत्री आरके सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने इस तरह के साइबर हमलों का मुकाबला करने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत कर लिया है.
अमेरिका आधारित साइबर सिक्योरिटी फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर ने दावा कि उसने 6 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि चीनी हैकर्स सितंबर 2021 से 7 स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स (एसएलडीसी) पर हमला कर चुके हैं. ये सेंटर्स लद्दाख में भारत-चीन की विवादित सीमा के पास हैं. केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि चीनी हैकर्स भारतीय बिजली संयंत्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं. आरके सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चीनी हैकर्स ने लद्दाख के पास बिजली वितरण केंद्रों पर कम से कम दो बार हमले की कोशिश की.
मंत्री ने आगे कहा कि हमने ऐसे साइबर हमलों से बचने के लिए पहले ही अपनी बचाव प्रणाली को मजबूत कर लिया है. हालांकि, बिजली मंत्री ने हैकर्स के चीन की सरकार से संबंध को लेकर कुछ नहीं कहा.
इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्रालय से सवाल भी किया गया. मंत्रालय से पूछा गया कि क्या इन हमलों का मुद्दा चीन के सामने उठाया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मंत्रालय को फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, उन्होंने पूरा भरोसा जताया कि भारत के अहम बुनियादी ढांचे पर्याप्त सुरक्षा में हैं.