मुंबई: महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. धारावी से कांग्रेस विधायक ने पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी आज जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. मैं आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के कारण फिलहाल ठीक हूं. मैं अनुरोध करती हूं कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग एहतियात बरतें और प्रोटोकॉल का पालन करें.’’





महाराष्ट्र में कोरोना की क्या है स्थिति?


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 18,390 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,42,770 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 392 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या 33,407 हो गयी.


उन्होंने बताया कि उपचार के बाद दिन में कुल 20,206 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 9,36,554 पहुंच गई. राज्य में अब 2,72,410 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई शहर में दिन के दौरान संक्रमण के 1,628 नए मामले सामने आए, जिसने महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,904 तक पहुंच गई, जबकि 50 और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 8,555 हो गई.


यह भी पढ़ें.


Exclusive: विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कन्हैया कुमार, एबीपी न्यूज से खास बातचीत में किया एलान