जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों ने PMO को सौंपी रिपोर्ट
30 से अधिक मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय के पास भेज दिया गया.केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी.
नई दिल्ली: पिछले महीने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले 30 से अधिक केन्द्रीय मंत्रियों ने वहां कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंप दी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. लगभग 37 केन्द्रीय मंत्रियों ने जमीनी सच्चाई का जायजा लेने और विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से मिलने के लिये जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि उनमें से 30 से अधिक मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, जिसने उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के पास भेज दिया. अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट में मुख्य रूप से इस बात का जिक्र है कि वहां कल्याणकारी योजनाओं को कैसे लागू किया जा रहा है और केंद्र सरकार व केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को किन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी. इनमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, खेल मंत्री किरन रिजिजू, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी और नित्यानंद राय शामिल थे.
केंद्रीय मंत्रियों के दौरे के पीछे केंद्र सरकार का मकसद था कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह की गलत अफवाहें फैलाई गई हैं या फैलाई जा रही हैं उन पर लगाम लगाई जा सके और जम्मू-कश्मीर का समुचित विकास किया जा सके. भारतीय इतिहास में यह पहला मौका था जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद के इतने मंत्रियों ने लगातार किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में जाकर लोगों को असली हालातों से रूबरू कराया.
यह भी पढ़ें-
दिल्लीः राष्ट्रवाद के मुद्दे पर AAP ने BJP को घेरा, राष्ट्र निर्माण कैंपेन जारी कर 11 लाख लोग जोड़े
VP मेनन की जीवनी के हवाले से बोले विदेश मंत्री जयशंकर- 'पटेल को कैबिनेट में नहीं चाहते थे नेहरू'