Bhagirath Chaudhary targeted Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मिली अंतरिम जमानत पर सियासत तेज हो गई है. AAP के नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'सत्य की जीत' बता रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.
इस कड़ी में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चाहे मोहल्ला क्लीनिक हो या और कोई योजना, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है.
भागीरथ चौधरी ने कही ये बात
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में भागीरथ चौधरी ने कहा, 'भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चाट रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए. अन्ना हजारे और केजरीवाल जी ने मिलकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और कहा था कि करप्शन को जड़ से मिटा देंगे. पहले केजरीवाल जी चप्पल में चला करते थे लेकिन अब उन्होंने करोड़ों रुपये शीशमहल बनाने में खर्च कर दिए. चाहे मोहल्ला क्लीनिक हो या और कोई योजना, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है.'
'भ्रष्टाचारी तो भ्रष्टाचारी ही रहेगा'
उन्होंने आगे कहा, 'भले ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई हो लेकिन इतना जानता हूं कि भ्रष्टाचारी तो भ्रष्टाचारी ही रहेगा और वो बच नहीं पाएंगे. जब तक सभी भ्रष्टाचारी, चाहे वो किसी भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, जेल के अंदर नहीं डाले जाएंगे तबतक देश आगे नहीं बढ़ सकता. 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश विकसित राष्ट्र बने. जो केजरीवाल ने किया वो दुनिया के सामने है. आज अन्ना हजारे भी हैरान हैं कि उनका शिष्य क्या कर रहा है. पीएम मोदी की भ्रष्टाचार पर नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे केजरीवाल हो या कोई और हो, भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
दिल्ली BJP अध्यक्ष ने भी साधा निशाना
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ED केस में मिली अंतरिम जमानत पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'ये जांच एजेंसी और कोर्ट के बीच का फैसला है. अंतरिम जमानत से ये तात्पर्य नहीं होता कि आप अपराधमुक्त हो गए. जरूरी है कि न्यायालय के स्पष्ट निर्णय को आने दिया जाए. ये दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है कि सीएम केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है और जनता को लूटा है.'
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. सीएम केजरीवाल को SC से ये राहत ED मामले में मिली. हालांकि, उन्हें CBI मामले में फिलहाल जेल में ही रहना होगा.