Ayodhya New Flights: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देश और दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अयोध्या पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय बड़ा कदम उठाने जा रहा है. 


अयोध्या में तीर्थयात्रियों के आगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय 1 फरवरी 2024 से 8 नए उड़ान मार्ग शुरू करने के लिए तैयार है. नए उड़ान मार्ग अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ेंगे.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे उद्घाटन


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे और स्पाइस जेट के विमान नए रूट पर उड़ान भरेंगे.






पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नए मार्गों की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक 17 जनवरी से नए मार्ग शुरू किए गए. एयरलाइन इन मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित कर रही है.


'सबसे भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा अयोध्या'


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में नए बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. अयोध्या में हवाई अड्डे का निर्माण में भविष्य में इस धर्म नगरी में जुटने वाली श्रद्धालुओं भीड़ के मद्देनजर किया गया है. इस हवाई अड्डे का निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि अयोध्या को दुनिया के सबसे भव्य तीर्थ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कहा था कि राम लला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा.


यह भी पढ़ें- फरवरी के पहले हफ्ते में होगी भारी बारिश, पड़ेगे ओले, बर्फ भी गिरेगी! जानें देश के किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?