DGCA Official Suspended: सरकार ने नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) में डायरेक्टोरेट ऑफ एयरोस्पोर्ट्स (Directorate Of Aerosports) कैप्टन अनिल गिल के खिलाफ बुधवार (22 नवंबर) को बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अनिल गिल को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया है.
गिल के खिलाफ कार्रवाई विजिलेंस पैनल की सिफारिश की गई है. वहीं पूरे मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी मामले में हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. ऐसे किसी भी मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या मामला है?
केंद्र सरकार ने ऐसे समय ये कार्रवाई की जब हाल ही में डीजीसीए (DGCA) ने रिश्वत लेने के मामले को सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) को ट्रांसफर करने की मांग की थी. डीजीसीए के पास एक ईमेल आया था. इसमें गिल के खिलाफ आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- DGCA Report: त्योहारी सीजन में हवाई जहाज से खूब उड़े लोग, इंडिगो अभी भी नंबर वन कंपनी