चीन के साथ गतिरोध के बीच रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दी
सेना के तीनों अंगों के लिए रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार और सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दी है. भारत और चीन के बीच सीमा पर लंबे समय से गतिरोध के बीच मंजूरी दी गई.
![चीन के साथ गतिरोध के बीच रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दी Ministry of Defense approves rupee 28 thousand crore for the purchase of military equipment चीन के साथ गतिरोध के बीच रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29020645/Rajnath-Singh-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 28,000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार और सैन्य उपकरण की खरीद को गुरुवार को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इस खरीद को ऐसे समय में मंजूरी दी गई है जब भारत और चीन के बीच, पूर्वी लद्दाख में सीमा पर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मंजूर किए गए तकरीबन सारे हथियारों और सैन्य उपकरणों की घरेलू उद्योगों से खरीद की जाएगी.
घरेलू उद्योग से 27 हजार करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने घरेलू उद्योग से 27,000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है.’’ अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की खरीद पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई डीएसी ने खरीद के कुल सात प्रस्तावों को मंजूरी दी. मंत्रालय ने कहा, ‘‘28,000 करोड़ रुपये के सात प्रस्तावों में से छह प्रस्ताव 27,000 करोड़ रुपये के हैं. इसके तहत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग को एओएन (स्वीकार्यता मंजूरी) दी जाएगी.’’
खरीद प्रस्तावों में डीआरडीओ के तैयार वायु सेना के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली (हवाई जहाजों की मौजूदगी के बारे में), नौसेना के लिए अगली पीढी के गश्ती पोत और थल सेना के लिए माड्यूलर ब्रिगेड शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.
चिट्ठी आई है: सर्दी में किसान आंदोलन की गर्मी के बीच कृषि मंत्री का उनके लिए एक खुला ख़त
'बोलने का मौक़ा दो': बढ़े विवाद पर राहुल गांधी की लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)