नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और कुछ अन्य सरकारी विभागों ने घरेलू माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू (Koo) पर अपने खाते खाले हैं. घरेलू कंपनी ने यह जानकारी दी. कुछ ट्वीट और खातों को प्रतिबंधित करने के सरकार के निर्देशों का अनुपालन ट्विटर की ओर से नहीं करने के बाद यह कदम उठाया गया है.


कई मंत्रालयों ने बनाए कू पर खाते


कू ने कहा कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, माई गॉव, डिजिटल इंडिया, इंडिया पोस्ट, नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉली, कॉमन सर्विस सेंटर, उमंग ऐप, डिजी लॉकर, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के हैंडल का सत्यापन किया है.


ट्विटर से नाराज होकर उठाया कदम


कू ने एक बयान में कहा, 'इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के कुछ प्रमुख संगठनों ने भारत के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू पर अपने खाते खोले हैं. यह कदम ट्विटर के खिलाफ एक रणनीतिक प्रतिक्रिया है. ट्विटर ने 257 ट्वीट और ट्विटर खातों को प्रतिबंधित करने के सरकार के निर्देश का अनुपालन नहीं किया. इनके जरिए किसान नरसंहार से जुड़े ट्वीट किए गए.'


बता दें कि इस ऐप को 10 महीने पहले शुरू किया गया था और इसने भारत सरकार के जरिए आयोजित आत्मनिर्भर ऐप प्रतिस्पर्धा जीती है.


इसे भी पढ़ेंः
केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये


उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी