नई दिल्ली: भारत लगातार कोराना के मामले बढ़ते जा रहे है. कुछ राज्यों में अब मामले तेज़ी से बढ़ रहे है इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार राज्यों में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है. ये चार प्रदेश है उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा. इन राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी दिख रही है और इनमें से कुछ में मृत्यु दर भी बढ़ रहीं है.


उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम बढ़ते मामलों की रोकथाम, सर्विलांस, ​​टेस्टिंग और क्लीनिकल मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में राज्य के प्रयासों को मदद करेंगी. इस अलावा ये टीम राज्यों को समय रहते केस पहचान और रोकथाम में भी मदद करेंगी.


इन चार राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 54,666 एक्टिव केस है. इसके बाद ओडिशा में 27,219, छत्तीसगढ़ में 13,520 और झारखंड में 11,577 एक्टिव केस है. वहीं अब तक के कुल कोरोना के केस की बात करें तो, उत्तर प्रदेश में 2,25,632, ओडिशा में 1,00,934, झारखंड में 38,435 और छत्तीसगढ़ में 30,092 मामले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 3423 में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जबकि ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 482, 410 और 269 मौतें हुई हैं.


इसे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग अलग राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सेंट्रल टीम भेजी थी. जिसमे मंत्रालय के अधिकारी से लेकर डॉक्टर तक शामिल थे. स्वास्थ्य मंत्रालय इसे पहले महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यो में टीम भेज चुकी है जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की रोकथाम में मदद कर चुकी है.


भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख पार हो गई है. अब तक कुल 36,21,245 संक्रमण के केस सामने आए है जिसमें से 64,469 मौत हुई है. वहीं देश में अभी कुल 7,81,975 संक्रमित मरीज है जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 78512 नए मामले सामने आए, 971 मरीजों की मौत हुई और 60868 मरीज ठीक हुए. भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 76.62% जबकि मृत्यु दर 1.78% है.


यह भी पढ़ें.


सीमा विवाद: कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा- देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है, सरकार कहां है?


Exclusive: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्यसमिति में जो कुछ हुआ उससे 'बहुत दुखी हूं'