नई दिल्ली: दुनिया के 100 से ज़्यादा देशों को चपेट में ले चुके कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार कई तरह के उपाय करने में जुटी हुई है. फोन कॉलर ट्यून से लेकर सोशल मीडिया तक, सभी पारंपरिक और गैर पारंपरिक उपायों का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों को इसके खतरे से आगाह करने के लिए एक कॉमिक्स बुक भी जारी की है.
नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिसीज और पीजीआई चंडीगढ़ ने मिलकर एक कॉमिक बुक तैयार की है. इसमें एक सुपर हीरो वायु के सहारे बच्चों को आसान शब्दों में इस वायरस, इसके प्रसार, खतरों और बचाव के उपायों के बारे में चित्रात्मक तरीके से बताया गया है. करीब 22 पन्नों की यह कॉमिक बुक 9 से 12 वर्ष के बच्चों लिहाज से बनाई गई है.
गौरतलब है कि इस संक्रमण से बच्चों को बचाने लिए राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही शिक्षण संस्थाओं को इस बारे मेम बच्चों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 43 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का संकट फिर गहराया, छह मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरू पहुंचे
इलाहाबाद HC से योगी सरकार को झटका, लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश