नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि एक महीने पहले मृत्यु दर 2.82 थी जो अब गिरकर 2.72 फीसदी हो गई है जो कई अन्य देशों के मुकाबले कम है. मंत्रालय ने कहा कि 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है. मंत्रालय ने कहा कि साथ ही स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है और शुक्रवार तक 62.42 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए. 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही.


'कोविड-19 प्रबंधन का ध्यान मृत्यु दर कम रखने पर रहा है'


मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 2.72 फीसदी रह गई. यह दुनिया में कई देशों की मृत्यु दर से कम है. देश में कोविड-19 प्रबंधन का ध्यान मृत्यु दर कम रखने पर रहा है.’’ मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग और दिशा निर्देशों से राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने बुजुर्ग लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान करने जैसे कई कदम उठाए और उन्हें विशेष देखभाल मुहैया कराई.


इसके साथ ही कहा गया कि जिन 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम रही उनमें केरल (0.41), झारखंड (0.71), बिहार (0.82), तेलंगाना (1.07), तमिलनाडु (1.39), हरियाणा (1.48), राजस्थान (2.18), पंजाब (2.56) और उत्तर प्रदेश (2.66) शामिल हैं. मणिपुर, नगालैंड, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, सिक्किम में मृत्यु दर शून्य रही.


वहीं 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही. इनमें पश्चिम बंगाल (64.94), उत्तर प्रदेश (65.28), ओडिशा (66.13), झारखंड (68.02), पंजाब (69.26), बिहार (70.40), गुजरात (70.72), मध्य प्रदेश (74.85), हरियाणा (79.91), राजस्थान (75.65) और दिल्ली (76.81) शामिल हैं.


संक्रमितों की संख्या 7,93,802 पर पहुंची
शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 26,506 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,93,802 पर पहुंच गई जबकि 24 घंटों में 475 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21,604 पर पहुंच गई.


मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे के दौरान 19,138 मरीज स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही शुक्रवार तक कुल 4,95,515 मरीज इस संक्रामक बीमारी से उबर गए. उसने कहा, ‘‘कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर आज 62.42 फीसदी है.’’


देश में अब भी 2,76,682 लोग संक्रमित हैं और सभी चिकित्सीय निगरानी में हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने की दर में सुधार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र द्वारा उठाए सक्रिय कदमों का नतीजा है.


उसने कहा, ‘‘तेजी से जांच करने से मरीजों का जल्दी पता चलने, हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास में रखने, गंभीर मामलों से प्रभावी तौर से निपटने, अस्पताल का बुनियादी ढांचा सुधारने और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदशों के बीच समन्वय से देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ.’’ देश में शुक्रवार तक 1,218 कोविड अस्पताल हैं, 2,705 कोविड स्वास्थ्य केंद्र हैं और 10,301 कोविड देखभाल केंद्र हैं.


यह भी पढ़ें:


संजय राउत ने पूछा- विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर सवाल क्यों?