कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद आतंकवादी घोषित, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिफिकेशन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को आतंकवादी घोषित किया है. तल्हा सईद इस समय लश्कर-ए-तैयबा की मौलवी विंग का प्रमुख है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को यूएपीए एक्ट के तहत आतंकवादी घोषित किया है. तल्हा सईद इस समय लश्कर-ए-तैयबा की मौलवी विंग का प्रमुख है. बता दें कि हाफिज मोहम्मद सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 1 दिन पहले ही 31 साल की सजा सुनाई है. हाफिज सईद पर अमेरिका ने भी करोड़ों रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. उसे अमेरिका में साल 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के लिए दोषी माना जाता है.
फंडिंग के साथ ही जिहाद के लिए देता है ट्रेनिंग
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय को सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने जांच के बाद यह सूचना मिली कि तल्हा सईद कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्रों में जाता है और वहां तकरीरें करके वह भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए लोगों को ट्रेनिंग देता है. इसके अलावा भारत में जिहाद करने के लिए वह फंडिंग और लोगों को बरगला कर भर्तियां भी करता है. उसके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें वह भारत विरोधी बातें करते हुए और इंडिया पर आतंकी हमलों की बात कहता हुआ दिखाई दिया है. साल 2017 में भी उसका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह तकरीरें करते हुए लोगों से कह रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जिहाद होकर रहेगा.
केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ के हस्ताक्षर के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें तल्हा हाफिज सईद को आतंकवादी करार दिया गया है. तल्हा सईद फिलहाल लश्कर-ए-तैयबा की मौलवी विंग का प्रमुख है. माना जा रहा है कि पिता के कथित तौर पर जेल जाने के बाद वह इस आतंकवादी संगठन की अन्य शाखाएं भी संभाल सकता है. तल्हा को 26/11 हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
MHA issues a notification declaring Hafiz Talha Saeed, son of Hafiz Mohammad Saeed, a senior leader of Lashkar-e-Taiba (LeT) and head of the cleric wing of the LeT, as a designated terrorist under the provisions of the UAPA Act 1967 pic.twitter.com/Cxo2OKtoqf
— ANI (@ANI) April 9, 2022
आखिरी बार पिछले साल सार्वजनिक रूप से दिखा था
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, तल्हा को सार्वजनिक तौर पर पिछले साल तब देखा गया था जब उसके पिता हाफिज सईद के घर के पास धमाका हुआ था और वह इस धमाके में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा था. फिलहाल तन्हा हाफिज सईद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस नोटिफिकेशन से आतंकवादी संगठन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि इसके आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ की इंटरपोल शाखा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है.
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले- हिंदी बने अंग्रेजी का विकल्प, कांग्रेस ने लगाया सांस्कृतिक आतंकवाद का आरोप