नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच देश में लगे लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई. कृषकों और ग्रामीण क्षेत्रों को इसका फायदा हुआ है. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी. पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि देश में 80 फीसदी गेहूं की कटाई हो चुकी है.


पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, ''लगभग 80 फीसदी से अधिक गेहूं की कटाई हो गई है. 2000 से अधिक मुख्य मंडियां चालू हो गई है. 80 प्रतिशत मंडियों का संचालन शुरू हो गया है. दाल और तिलहन की खरीद जारी है. किसान रथ ऐप ने कृषक और खरीदार के बीच खरीद और बिर्की को लॉकडाउन के दौरान सरल कर दिया है. 80 हजार से अधिक कृषक और 70 हजार से अधिक व्यापारी किसान रथ ऐप पर पंजिकृत हैं.''


उन्होंने आगे कहा,''मनरेगा के तहत भी कामों ने गति पाई है. 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. सर्वे के अनुसार लगभग 80 प्तिशत फूड प्रोसिंग यूनिट ऑपरेशनल हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम शुरू होने से स्थानीय और प्रवासिय मजदूरों को फिर से काम मिल रहा है.''


उन्होंने कहा,'' हालांकि यह बेहद जरूरी है कि इन कामों को करते हुए हम हेल्थ प्रोटोकॉल का खयाल रखें, मास्क पहनें.''


देश में कोरोना के कुल मामले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले आए हैं. अब तक 27892 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 381 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. अब तक 6184 मरीज ठीक हुए हैं और 872 लोगों की मौत हुई है. दुनिया में फैली इस महामारी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.