नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के साथ ही इस बार जो एक सबसे अहम मंत्रालय बनाया है वह है जल शक्ति मंत्रालय. इस मंत्रालय को जिम्मेदारी दी गई है कि हर घर तक साफ को पानी मुहैया कराया जाये और इस मंत्रालय की कमान गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते हुए इस मंत्रालय और इसके कामों का जिक्र किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी इस मंत्रालय के बारे में जिक्र करते हुए बताया गया कि सरकार की क्या योजना है और कैसे इस मंत्रालय का लक्ष्य देश के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने का है.
इन सबके बीच केंद्रीय पेट्रोलियम और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चिट्ठी लिखकर कहा कि 'हर घर जल' योजना में उनका मंत्रालय यानी कि स्टील मंत्रालय एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. स्टील मंत्रालय और जलशक्ति मंत्रालय साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना को सफल बनाने की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.
चिट्ठी में कहा गया है की स्टील मंत्रालय जल मंत्रालय के साथ मिलकर हर घर तक स्टील के पाइप की मदद से पानी पहुंचा सकता है. इससे पानी की बर्बादी भी कम होगी और पानी दूषित भी नहीं होगा क्योंकि स्टील इतनी आसानी से खराब नहीं होता.
चिट्ठी में कहा गया है के स्टील के पाइप आसानी से खराब नहीं होते और लंबे समय तक काम आ सकते हैं और जब बदलने की जरूरत हो तो उनको आसानी से बदला भी जा सकता है. इसके साथ ही स्टील का इस्तेमाल पानी को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में, वॉटर टैंकर्स बनाने में, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में और पानी को संजो कर रखने में भी किया जा सकता है.
धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें जिससे कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी 'हर घर जल' योजना को सफल बनाया जा सके.
अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भारत की बड़ी जीतः ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई
कुलभूषण जाधव मामला: ICJ में भारत की बड़ी जीत, ICJ ने फांसी पर रोक लगाई, भारत को मिला काउंसलर एक्सेस