Ministry of Railways: फरीदाबाद में बन रहा रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन (World Class Railway Stataion) होगा जो सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं (Modern Facilities) से लैस होगा. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर ट्विटर (Twitter) के जरिए साझा की है. मंत्रालय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय होगा, जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. ये रेलवे स्टेशन देश के टॉप रेलवे स्टेशनों (Top Railway Stations In India) में से एक होगा.


तस्वीर देखकर लग रहा है कि ये रेलवे स्‍टेशन भविष्य में मेट्रो रेल स्टेशन की तरह दिखेगा, जहां यात्रियों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक मेट्रो स्टेशन के लिए होती हैं. इस रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा में एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी जो स्टेशन पर पहले से मौजूद बिल्डिंग के साथ एलिवेटेड लेन बनाकर जोड़ा जाएगा. बता दें कि रेलवे स्टेशन की इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है, जिसकी निविदा की आखिरी तिथि 16 अगस्त 2022 तक थी. 






 


स्टेशन पर होगा शॉपिंग सेंटर, मल्टीलेवल पार्किंग 


भारतीय रेलवे की इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि स्‍टेशन पर ही यात्रियों के लिए शॉपिंग सेंटर की सुविधा होगी. वहीं वाहनों को खड़ा करने के लिए मल्‍टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के इस आधुनिकीकरण पर 282.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और यह पूरा प्रोजेक्‍ट 30 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.


मिलेंगी ये सुविधाएं....


फुल्ली ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग 


गाड़ियों की सुरक्षा के लिए बैरियर के साथ सेंसर लगे होंगे. 


पार्किंग स्थल में 250 फोर व्हीलर और 350 टू व्हीलर की पार्किंग क्षमता होगी.


दिव्यांगों के वाहन की अलग पार्किंग व्यवस्था.


प्राथमिक मेडिकल केंद्र, एटीएम, पूजा स्थल, कियोस्क मशीन लगी होंगी.


शॉपिंग व कैफेटेरिया में कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. स्‍


टेशन के अंदर दो नए फुट ओवर ब्रिज भी होंगे.


स्‍टेशन का ज्‍यादातर एरिया एयर कंडीशन्ड होगा.


जीपीएस घड़ी लगेगी, कंप्यूटरीकृत उदघोषणा व्यवस्था होगी.


 सुरक्षा के लिए भी पुख्‍ता इंतजाम किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: राज्य की सियासी हलचल से दूर CM हेमंत सोरेन बोटिंग करते दिखाई दिए, तस्वीरें आईं सामने


Twin Towers Demolition: 3700 किलो बिछाई गई बारूद, 15 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगा ट्विन टावर, काउंटडाउन शुरू