आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत पर लगी आग, सभी लोग सुरक्षित
कर्नाटक के करवार हार्वर में खड़ी आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत में आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. नौसेना की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
![आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत पर लगी आग, सभी लोग सुरक्षित Minor fire on board INS Vikramaditya all personnel safe says Navy आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत पर लगी आग, सभी लोग सुरक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/36505dd3458fe68b03117b3b87db5aac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरुः आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत पर आग लग गई है. वक्त रहते इस आग पर काबू पा लिया गया है. आग सेलर्स के कमरे में लगी थी. घटना के बाद नौसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जिस समय युद्धपोत में आग लगी थी उस वक्त आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के करवार हार्वर पर खड़ी थी. मिली जानकारी के मुताबिक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस घटना में युद्धपोत पर तैनात सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
युद्धपोत पर आग लगने की जानकारी ड्यूटी स्टाफ ने दी. ड्यूटी के दौरान एक स्टाफ ने धुंआ निकलता देखा जिसके बाद तुरंत अपने अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक जिस हिस्से में आग लगी थी उस हिस्से में नाविकों (जवानों) के आवास हैं.
नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं. बयान में कहा गया है, ''ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा.''
नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.''
भारत को सब्सिडी के साथ मिलेंगे कोरोना के 19 से 25 करोड़ वैक्सीन- GAVI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)