मुंबईः बीती रात मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने तीन ऐसे कास्टिंग डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया है जो लोग 14 साल की लड़की के शरीर का सौदा कर रहे थे. सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल ने बताया कि यह ऑपरेशन उनके नेतृत्व में किया गया है. पाटिल ने बताया कि उन्हें एक गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग है जो नाबालिग लड़की को वेश्या व्यवसाय में लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रैप लगाकर उन्हें धरदबोचा और बच्ची को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.


सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष पटेल, मोहम्मद इस्माइल इमरान शेख और विनोद कुमार अजमेरिया है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आज दिंडोशी कोर्ट में पेश रिमांड के लिए पेश करेंगे.


कैसे किया ऑपरेशन?


पुलिस को पता चला था कि कुछ लोग हैं जो नाबालिग लड़कियों का देहव्यापार करते हैं जिसके बाद पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर ये पूरा सौदा किया. चूंकि लड़की नाबालिग है इसलिए उसकी कीमत बहुत ज्यादा थी. यह डील साढ़े तीन लाख रुपये में फिक्स की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने डील को हरी झंडी दी और उन्हें बच्ची के साथ अंधेरी इलाके में बुलाया गया जहां पर पुलिस ने उन्हें धरदबोचा.


कैसे किया लड़की को राजी?


गिरफ्तार आरोपियों में से एक लड़की के संपर्क में था, पिता के न होने की वजह से पूरे परिवार की जिम्मेदारी लड़की के कंधों पर है. लड़की को इन आरोपियों ने पहले एक टीवी सीरियल में काम दिलवाया और फिर उसे एक रात के लिए 30 हजार रुपये का लालच दिया गया और उसे तैयार किया गया.


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370, 366 (A), और 34 ; पीटा की धारा 4 और 5; और संबंधित पोक्सो की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. आज सभी आरोपियों को दिंडोशी कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा.


Tandav Row: एक्ट्रेस ने SC पर की तीखी टिप्पणी, पूछा- पूरी Cast स्क्रिप्ट पढ़ती है तो क्या सबको गिरफ्तार करेंगे?


सिल्क शेरवानी में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल