Madurai Government Hospital: तमिलनाडु के मदुरै के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मां ने कहा कि उन्होंने गलती से अपनी बेटी अगल्या को पानी की जगह स्प्रिट पिला दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मां का आरोप है कि नर्सों ने लापरवाही से उनकी बेटी के बेड के पास स्प्रिट रखा था, जिसे उसने पानी समझ लिया.
हालांकि, एक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत स्प्रिट के सेवन से जुड़ी नहीं थी. रिपोर्ट में बताया गया कि मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के एक वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट ने कहा कि "स्प्रिट से मौत का कोई सबूत नहीं था, क्योंकि यह बहुत कम मात्रा में दी गई थी."
अस्पताल ने किया आरोपों का खंडन
बच्ची की मां के आरोप का जवाब देते हुए अस्पताल के डीन ने कहा कि लड़की ने बहुत कम मात्रा में स्प्रिट का सेवन किया था, क्योंकि डायलिसिस के कारण उसका पानी का सेवन सीमित था, और उसने तुरंत इसे थूक दिया था. दरअसल, किडनी की समस्या से परेशान 9 साल की अगल्या को मदुरै के सरकारी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती कराया गया था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, पुलिस ने अस्पताल में बच्ची की मौत का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मां और अस्पताल दोनों के ही बयानों को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही मौत के सही कारणों का पता लगा लिया जाएगा. मां का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है वहीं, अस्पताल का कहना है कि स्वाद के अंतर को महसूस करते ही अगल्या ने तुरंत स्प्रिट को थूक दिया था.
ये भी पढ़ें: