नई दिल्ली: नोएडा में एक नाबालिक लड़की के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, 3 जुलाई यहां एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया था. बताया जा रहा है कि जिस गुरुकुल में यह बच्ची पढ़ती थी, उसी ने परिवार वालों को सुसाइड की खबर दी. इसके बाद लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन सुसाइड के 10 दिन बाद लड़की के परिवार वाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.


पीड़ित परिवार का वीडियो हुआ वायरल


लड़की के परिजनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में परिजन लड़की की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की हरियाणा के एक गुरुकुल स्कूल में पढ़ती थी और पारिवारिक विवाद के चलते उसने खुदकुशी कर ली. हालांकि, स्कूल ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और परिवार वालों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.


03 जुलाई का है मामला


पुलिस की जांच में पता चला है कि यह मामला 03 जुलाई का है. पुलिस ने मृतक लड़की का नाम सपना बताया है. पुलिस को सपना का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसे इसकी जानकारी नहीं दी गई और गुपचुप लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अगर घरवाले कोई शिकायत देते हैं तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, इस बारे में गुरुकुल प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां सपना कुछ दिन पहले ही पढ़ाई करने आई थी और अचानक 3 जुलाई को उसने खुदकुशी कर ली. जिसकी जानकारी उन्होंने परिजन को दी है. सपना ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें गुरुकुल की तरफ से कोई लापरवाही या जिम्मेदारी की बात नहीं कही गई है. ऐसे में उनके परिजन अब आरोप क्यों लगा रहे हैं इस बारे में प्रबंधन चुप है, वहीं पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


India-China Standoff: चीन ने गलवान घाटी में मारे गए अपने सैनिकों का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार- अमेरिकी रिपोर्ट


लद्दाख: चीन सीमा पर तैनात सैनिकों की मदद के लिए तैयार किए जा रहे ऊंट, थकान से बचाने के लिए दिया जाएगा सीबकथ्रोन जूस