Karnataka Math Sex Scandal Case: बलात्कार के आरोपी लिंगायत मठ के साधु शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू को लेकर पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले की पुलिस ने आरोपी शिवमूर्ति के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. इसी चार्जशीट में सबसे शक्तिशाली मठ लिंगायत के साधु पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और कई चौंकाने वाली बातें सामने निकलकर आई हैं.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ितों के बयान के आधार पर चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि कैसे मुरुघा मठ के हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग लड़कियों को नशीला पदार्थ दिया गया और शिवमूर्ति मुरुघा ने इन बच्चियों को अपना शिकार बनाकर दुष्कर्म किया. इसके अलावा पुलिस का ये भी कहना है कि जैसे-जैसे मामला सामने आता जा रहा है वैसे वैसे मीडिया के माध्यम से और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं और यौन शोषण के आरोपी शरणारू के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
सफाई के नाम पर भेजा जाता था कमरे में
पुलिस ने दावा किया कि आरोपित साधु अन्य अभियुक्तों को निर्देश देता था कि वह अपनी पसंद की नाबालिग लड़की को प्रतिदिन उसके निजी कमरे में आशीर्वाद लेने की आड़ में भेज दें. आरोपी साधु ने कथित तौर पर एक रूटीन तय कर लिया था कि किस खास दिन पर उसके पास किस लड़की को भेजा जाए. सफाई करने के नाम पर बच्चों को साधु के कमरे में भेज दिया जाता था. यहां ये साधु बच्चों को नशीली दवाई मिलाकर कोई चीज खाने के लिए दे देता और बेहोश होने के बाद उनके साथ कुकर्म करता था.
इन लड़कियों को बनाता था निशाना
पीड़ित लड़कियों को उनकी पृष्ठभूमि के आधार पर चुना जाता था. अनाथ या सिंगल माता-पिता की बेटियों को प्राथमिकता दी जाती थी. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि अगर किसी पीड़िता ने उसके कमरे में जाने से इनकार किया, तो उन्हें कैद कर दिया जाता था, भूखा रखा जाता था और कड़ी सजा दी जाती थी. अधिकांश विवरणों का उल्लेख आरोपी साधु और अन्य के खिलाफ अदालत में पेश दो आरोप-पत्रों में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Karnataka में लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति की मुश्किलें बढ़ीं, दो और नाबालिग लड़कियों ने लगाए रेप के आरोप