Uttar Pradesh: मिर्जापुर में रहस्यमय परिस्थिति में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, छात्रावास में पंखे से लटका मिला शव
Mirzapur Crime News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का पंखे से लटकता शव देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. पुलिस रहस्यमय परिस्थितियों में छात्र की मौत की जांच कर रही है.
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) के छात्रावास में रहस्यमय परिस्थितियों में एक छात्र की मृत्यु का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीसरे साल के पॉलिटेक्निक छात्र का शव (Dead Body) कॉलेज के छात्रावास में रहस्यमय परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस के अनुसार यह शव दो दिन पुराना है.
दरअसल मिर्जापुर में शनिवार को एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कॉलेज के छात्रावास में रहस्यमय परिस्थितियों में तीसरे वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र की मृत्यु का मामला सामने आया. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज की परीक्षा खत्म होने के बाद 19 तारीख को सभी छात्र घर चले गए थे.
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में रहस्यमय परिस्थितियों में तीसरे वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र की मृत्यु का मामला आया। pic.twitter.com/eRllvX7Dlg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
21 तारीख को घर से निकला
ऐसे में जब छात्र के घर बात की गई तो पता चला कि वह अपने परिजनों से 21 तारीख को बनारस में इंटरव्यू की बात कहकर घर से निकला था. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि जिस कमरे में छात्र का शव मिला है वह हॉस्टल बंद था. प्रिंसिपल के अनुसार कमरे की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिसके जरिए छात्र कमरे के अंदर आया होगा.
पंखे से लटका मिला शव
पूरे मामले में मिर्जापुर पुलिस (Mirzapur Police) के SP संजय वर्मा का कहना है कि छात्र आजमगढ़ (Azamgarh) का मूल निवासी है, जिसकी उम्र 22-23 साल की है. वहीं पंखे से लटका मिला शव (Dead Body) तकरीबन 2 दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पंचायत नामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है. वहीं परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है.
इसे भी पढ़ेंः
WHO Alert Over Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को Global Health Emergency घोषित किया, कहा- ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा
Ramnath Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कैसा रहा कार्यकाल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ