झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में धर्म परिवर्तन के आरोप में केरल की ननों के एक समूह को ट्रेन से उतारकर जांच करने का मामला गरमा गया है. इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. चिट्ठी के बाद अमित शाह ने विजयन को जांच का भरोसा दिया है. वहीं, इस मामले में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है.


मुख्यमंत्री विजयन ने चिट्ठी में क्या कहा?


चिट्ठी में सीएम पिनाराई विजयन ने झांसी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ननों के एक समूह का कथित उत्पीड़न करने की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में मांग की थी कि इस मामले में शमिल लोगों पर कार्रवाई हो. पिनाराई विजयन का कहना है कि ऐसी घटनाएं देश की छवि को धूमिल करती हैं.


अमित शाह ने क्या कहा?


कल केरल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’ननों के समूह के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं केरल के लोगों को यह आश्वासन देना चाहूंगा कि इस मामले के दोषियों को यथाशीघ्र न्याय के शिकंजे में लाया जाएगा.’’ बीजेपी के कांजीरापल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार केजे अल्फोंस ने भी शाह के समक्ष यह मामला उठाया था.


राहुल गांधी का RSS पर निशाना


इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मी ननों के समूह को पूछताछ के लिए कोच से ले जा रहे हैं. वीडियो को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘’यूपी में केरल की नन पर हुआ हमला संघ परिवार के ज़हरीले प्रोपोगेंडा का नतीजा ,है जो अल्पसंख्यकों को कुलने के लिए एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाता है.’’.





क्या है पूरा मामला?


19 मार्च को उत्तर प्रदेश के झांसी में उत्कल एक्सप्रेस के कोच B-2 से यात्रा कर रहीं दो नन और दो ‘पोस्टुलेंट’ को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से उतार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि दो महिलाओं को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है और इसके बाद इन नन को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत निराधार थी और पूछताछ के बाद चारों महिलाएं दूसरी ट्रेन पकड़कर ओडिशा के लिए रवाना हो गईं.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra: गृह मंत्री देशमुख ने उद्धव को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘मेरे ऊपर लगे वसूली के आरोपों की हो जांच’


GNCTD संशोधन बिल को संसद की मिली मंजूरी, सीएम केजरीवाल बोले- लोकतंत्र के लिए दुखद दिन