नई दिल्ली. दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके के समता विहार में एक प्लॉट को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ. प्लॉट विवाद के चलते एक पक्ष ने कुछ बदमाशों को बुला लिया. बदमाशों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिये इन्होंने इलाके में खड़ी कई गाड़िया और मोटरसाइकिल भी तोड़ दी. इतना ही नही बदमाशों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया. वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस की पीसीआर भी पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त हो गई. बदमाशों का यह तांडव वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
पांच आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में उन्होंने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस पूरे झगड़े की वजह एक प्लॉट पर चल रहा पुराना विवाद है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. हालांकि जिस तरीके से बदमाशों ने बेखौफ होकर पूरे इलाके में घंटों तांडव मचाया उससे मुकुंदपुर इलाके के लोग दहशत में हैं.
मुकुंदपुर के पास कांस्टेबल को मारी गई थी गोली
बता दें कि इससे पहले मुकुंदपुर इलाके के पास ही बीते दिनों बदमाशों ने एक पुलिस कान्स्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों ने पिकेट चेकिंग के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कैसी है कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारी | ग्राउंड रिपोर्ट