नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एक महिला के साथ बदतमीजी और अश्ललील फब्तियां कसने वाले युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला के परिवार पर हमला बोल दिया. साथ ही क्रिकेट बैट से वार करने के बाद महिला के पिता की हत्या कर दी. पीड़ित पक्ष का कहना है कि युवक गली में आते जाते उनके घर के बाहर रुक कर उन पर अश्लील फब्तियां कसता था और बदतमीजी करता था.


इतना ही नहीं वह घर के गेट पर बंधे कुत्ते को लेकर भी अपशब्द बोलता था. बुधवार देर रात वह शराब के नशे में आया और महिला के साथ गाली गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने महिला, उसके बेटे और पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब महिला ने अपने भाई और पिता को मदद के लिए बुलाया तो आरोपी युवक वकुल अपने घर से अपने चाचा व अन्य रिश्तेदारों को ले आया. जिसके बाद सब ने मिलकर पीड़ित पक्ष पर क्रिकेट बैट, किल्ली और पत्थरों से हमला कर दिया.


क्या है मामला


महिला का नाम माला है, जो अपने पति अशोक और बच्चों के साथ संत नगर में रहती हैं. उनके पति का अपना काम है. बुधवार देर रात लगभग 11:30 बजे उनकी गली से दो गली आगे रहने वाला युवक वकुल उनके घर के बाहर स्कूटी पर सवार होकर आया और माला को अपशब्द बकने लगा. जब माला ने उसका विरोध किया तो वह गाली गलौज भी करने लगा.


साथ ही गेट पर बंधे कुत्ते को लेकर भी गलत बोलने लगा. जब कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो माला का बेटा अपने पिता अशोक को बुलाने के लिए घर के प्रथम तल पर चला गया. तुरंत ही अशोक भी नीचे उतर आये और जब उन्होंने वकुल से लड़ाई करने का कारण पूछा तो वकुल उनके साथ हाथापाई पर उतर आया. मेरे पति आये तो उनके साथ मारपीट करने लगा.


मैंने अपने भाई और पिता को फोन करके बुलाया, वे भी आ गए. वकुल अपने चाचा और भाइयों को बुलाकर आ चुका था और वे लोग हमारे ऊपर बैट, पत्थर आदि से हमला कर रहे थे. मेरे पिता और भाई ने बीच बचाव करवाया तो उन लोगों ने मेरे पिता पर हमला कर दिया, उन्हें मार डाला.


अशोक का कहना है कि वकुल ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. जब मेरी पत्नी ने और मेरे बेटे ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी मारपीट की और फिर वह अपने घर से अपने चाचा व अपने भाइयों को साथ लेकर आ गया. उनके हाथों में पत्थर, क्रिकेट बैट और किल्लियां भी थी.


मेरी पत्नी ने अपने भाई और पिता कुलदीप कत्याल को मदद के लिए बुलाया. वे नज़दीक ही रहते हैं. मेरे 68 साल के ससुर कुलदीप कात्याल और साला तुरंत आ गए. उन्होंने बीच-बचाव करवाया तो वकुल और उसके रिश्तेदारों ने हमें तो छोड़ दिया लेकिन मेरे साले और ससुर पर हमला कर दिया. उन लोगों ने कुलदीप कत्याल के सर पर बैट से वार किया. जिसके बाद वह नीचे गिर गए और लहूलुहान हो गए.


हमने तुरंत पुलिस को फोन किया और कहा कि एंबुलेंस भी साथ में भेजिएगा. लगभग आधे घंटे तक भी कोई नहीं आया. हम अपने पिता को पहले बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर हमसे कहा गया कि न तो यहां पर सिटी स्कैन है न ही अन्य सुविधा इन्हें तुरंत ही बड़े अस्पताल ले जाओ और उन्होंने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.


हम उन्हें लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचे हैं, जहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. वह तड़प रहे थे और लगभग 3:00 बजे उनकी मौत हो गई. वकुल और उसके रिश्तेदारों ने असली मुद्दे को भटकाने के लिए पुलिस में पहले ही यह कॉल करी थी कि कुत्ते को लेकर झगड़ा हो रहा है. जबकि वह मेरे ऊपर अश्लील फब्तियां कसता था और गाली गलौज करता था.


पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल वकुल को और उसके चाचा को पकड़ लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस मामले में हमें जो पीसीआर कॉल मिली थी वह यह थी कि कुत्ते को लेकर झगड़ा हुआ है. अब इन लोगों ने जो बयान दिया है. उसके अनुसार भी उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


यह भी पढ़ें.


पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता