Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके कृष्णापुरा में रविवार (25 दिसंबर) को अज्ञात बदमाशों के एक गुट ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. यहां रविवार (25 दिसंबर) की सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, किसी भी आपराधिक घटना को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. यहां 27 दिसंबर तक शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है.


पुलिस ने बताया कि शनिवार रात की घटना में मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है. जलील की हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. जलील पर उस वक्त हमला किया गया जब वह एक दुकान के सामने खड़ा था. हमलावर इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. जिसके बाद जलील को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस कमिश्नर ने यह कहा


पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 को लागू कर दिया गया है ताकि किसी भी होने वाले अपराध को रोक जा सके. सुरथकल, बाजपे, कावूर और पानमबूर में 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक 144 धारा लागू रहेगी ताकि इलाके में किसी तरह का तनाव न हो.


हत्या का एक और चौंकाने वाला मामला


ऐसा ही दूसरा मामला हाल में कर्नाटक के दावणगेरे इलाके में सामने आया था. एक कथित सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर सरेआम एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गया था. मृतक युवती की पहचान सुल्ताना के रूप में हुई थी और आरोपी का नाम सादात बताया गया था. बताया गया कि सादात, सुल्ताना से प्यार करता था लेकिन युवती के परिवार वाले युवक को पंसद नहीं करते थे. इसके चलते सुल्ताना ने सादात से दूरी बना ली थी. इसके बाद आरोपी ने सुल्ताना की हत्या कर दी और जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.


ये भी पढ़ें- Christmas 2022: दुनियाभर में क्रिसमस की धूम, PM मोदी से लेकर जो बाइडेन और पोप फ्रांसिस ने किया विश- तस्वीरें भी की शेयर