पुदुकोट्टाई (तमिलनाडु): समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक ई. वी. रामास्वामी ''पेरियार'' की एक प्रतिमा आज पास के गांव में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली. पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों नेकिसी औजार से प्रतिमा की गर्दन तोड़ दी थी और उसे गोलचक्कर के पास रख दिया था.
सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और प्रतिमा को सुबह आठ बजे तक उसके वास्वित रूप में स्थापित कर दिया गया था.
द्रविड़ कड़गम नेता के. वीरमणि ने 2013 में प्रतिमा का अनावरण किया था जिसकी देखरेख पार्टी की जिला इकाई करती थी. क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मार्च के शुरुआत में ई वी रामासामी पेरियार की मूर्ति कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई थी. इससे पहले एक बीजेपी नेता एच राजा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ लेनिन कौन है. लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटाई गई और कल तमिलनाडु में ई वी रामासामी की मूर्ति होगी.’’हालांकि आलोचना के बाद इस पोस्ट हटा दिया गया था.
तमिलनाडु में एक बार फिर पेरियार की प्रतिमा तोड़ी गई
एजेंसी
Updated at:
20 Mar 2018 03:10 PM (IST)
विड़ कड़गम नेता के. वीरमणि ने 2013 में पेरियार की प्रतिमा का अनावरण किया था जिसकी देखरेख पार्टी की जिला इकाई करती थी. क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -