छठे दिन भी लापता एएन-32 विमान का कोई सुराग नहीं, खराब मौसम में भी खोज अभियान जारी
रूस निर्मित विमान एएन-32 ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए 3 जून को 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जिसके करीब आधे घंटे बाद एक बजे विमान का संपर्क टूट गया.
ईटानगर: भारतीय वायु सेना के लापता एएन-32 विमान की खोज में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. खराब मौसम के बीच आज छठे दिन भी खोज अभियान लगातार जारी है. विमान में 13 लोग सवार थे. वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद वायु सेना, थल सेना और स्थानीय प्रशासनों का संयुक्त खोज अभियान जारी रहा.
सिंह ने शुक्रवार को कहा, ‘‘भारतीय सेना और स्थानीय लोगों की जमीनी टुकड़ियां और सी130जे के अलावा हेलीकॉप्टरों, भारतीय नौसेना के पी8आई द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.’'
#Search for An32: #IAF continued the search throughout the day for the missing An32. #IndianNavy P8i, #IAF C-130 aircraft, Mi-17, ALH & Cheetah helicopters & #IndianArmy ALH helicopter undertook search missions. More than 150 hrs have been flown in search of the missing An32. 1/3
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 7, 2019
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीमें सियांग जिले के आसपास के इलाकों की तलाश कर रही हैं. खोज अभियान में लगभग 2,500 वर्ग किमी का क्षेत्र शामिल है, जो सियांग जिले के कायींग और पायुम क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को विमान के लिए खोज अभियान तेज करने की खातिर सियांग, पश्चिम सियांग, निचली सियांग और शि-योमी के जिला प्रशासन से बात की.
रूस निर्मित विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए 3 जून को 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया. विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे.