Turkey Earthquake Victims: तुर्किए में भूकंप के बाद लापता हुए एक 35 वर्षीय भारतीय (Indian) का पासपोर्ट और सामान शुक्रवार (10 फरवरी) को एक होटल के मलबे से बरामद हुआ है. सुबह के वक्त राहत-बचाव दल ने होटल का मलबा हटाया था. माना जा रहा है कि शख्स इसी होटल में ठहरा हुआ था. टीओआई की खबर के मुताबिक, बचाव दल अभी लापता शख्स का पता नहीं लगा पाया है और अपने खोजी अभियान को पास के अस्पतालों में बढ़ा दिया है.


लापता शख्स की पहचान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले विजय कुमार (Vijay Kumar) के रूप में हुई है जो बेंगलुरु की एक कंपनी के कर्मचारी हैं. वह तुर्किये के पूर्वी अनातोलिया क्षेत्र के मालट्या में एक चार सितारा होटल में रुके थे.


लापता भारतीय की तलाश जारी


विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विजय कुमार की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि सोमवार तड़के जब शहर में भूकंप आया तो कुमार होटल की 24 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में सो रहे थे.


'कंक्रीट के ढेर के नीचे नहीं मिला कोई शव'


शुक्रवार के खोजी अभियान ने भारत में कुमार के परिवार और दोस्तों में उनके जिंदा बचे होने की आस फिर से जगा दी. ऑक्सीप्लांट्स के एमडी रमेश सिद्दप्पा ने शुक्रवार देहरादून में कुमार के परिवार के साथ इंतजार करते हुए बताया, ''बुधवार और गुरुवार को उम्मीद खत्म होने लगी थी लेकिन आज (शुक्रवार) सुबह बचाव स्थल से खबर आई कि कंक्रीट के ढेर के नीचे कोई शव नहीं है, इससे विजय के जिंदा होने की नई उम्मीद बची है. हम अच्छी खबर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.''


25 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान


बता दें कि सोमवार (6 फरवरी) को दक्षिणी-मध्य तुर्की और उत्तरी-पश्चिमी सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था. शुक्रवार (10 फरवरी) तक भूकंप के कारण 25 हजार से ज्यादा लोगों ने जानें गवां दीं. इसमें तुर्किए में लगभग 20,600 लोगों की जानें गईं तो सीरिया में करीब 4,400 की मौत हुई. भूकंप के बाद से अब तक कई इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है.


यह भी पढ़ें- Syria Earthquake: सीरिया में 53 लाख लोगों के बेघर होने की आशंका, विनाशकारी भूकंप के बाद हर तरफ तबाही ही तबाही