नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने किसान आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान लापता लोगों को ढूंढने के लिए 115 लोगों की सूची जारी की है. आज हुई डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए लोग घर नहीं पहुंचे हैं.


दिल्ली सरकार ने 115 लापता लोगों की जारी की सूची


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि परिजनों का कहना था कि उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा है, उनसे संपर्क साधने की कोशिश बेकार जा रही है. कल शाम किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मिलने आए थे. लिहाजा, लोगों की मांग पर हमने दिल्ली की जेलों में बंद उन लोगों की लिस्ट बनाई है जिनको किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था." केजरीवाल ने बताया कि कुल 115 लोग हैं जिनको किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था और अभी दिल्ली की जेलों में बंद हैं.


किसान आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान गुम हुए थे लोग


लिस्ट में बंदियों का नाम, पिता का नाम, उम्र, गिरफ्तार होने की तारीख सब दर्ज है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी लिस्ट से लोगों का पता चल जाएगा. उन्होंने परेशान परिजनों से कहा कि लिस्ट जारी कर दी गई है और उसमें अपने बच्चों का नाम देख सकते हैं. अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो किस जेल में बंद हैं, ये भी पता चल जाएगा. इसके अलावा किसी के और लापता होने की सूचना मिलती है तो उनकी तलाश के लिए उपराज्यपाल से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा, "ढूंढने के लिए अगर केंद्र सरकार से भी मिलने की जरूरत पड़ी, तो मैं जरूर जाऊंगा."


गणतंत्र दिवस हिंसाः उपद्रवियों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस अपना रही है ये रणनीति


दिल्ली हिंसा मामले में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, CJI ने कहा- कानून अपना काम करेगा